Ex-Servicemen Association

भिलाई। पूर्व सैनिक सेवा संघ ने रविवार को अपनी मासिक बैठक के दौरान पायोनियर मेन्यूमेंट सिविक सेंटर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर संघ द्वारा हेलीकाप्टर क्रैस में शहीद  देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

रविवार सुबह 10 बजे  तीनो प्रमुख सेनाओं (थलसेना, नौसेना एवं वायुसेना) से सेवानिवृत्त सभी पूर्व सैनिक पायोनियर मेन्यूमेंट  सिविक सेंटर  में  उपस्थित हुए। मासिक बैठक के लिए उपस्थित पूर्व सैनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सबसे पहले भारतीय सशस्त्र सेनाओं के तीनों प्रमुख अंग (भारतीय थलसेना, भारतीय नौसेना एवं भारतीय वायुसेना) के प्रमुख एवं प्रथम चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत एवं उनके साथ हवाई यात्रा के दौरान  शहीद हुए सभी के 2 मिनट मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि  दी गई ।

इसके बाद बैठक शुरू की गई। बैठक में उपस्थित सभी सैनिकों ने एक एक कर अपनी समस्याएं बताईं जिन्हें प्रमुखता के साथ नोट किया गया। इसके साथ-साथ पिछ्ले महिने नवंबर की बैठक मे आये मुख्य विषयों पर क्रियान्वयन व चर्चा की गई। सभी पूर्व सैनिकों के द्वारा बताई गई समस्याओं कों लिखित रुप में एवं प्रमुख समस्याओं में जैसे सीएसडी केंटीन एवं ईसीएचएस की समस्याओं के साथ अन्य सभी की समस्याओं कों विशेष रूप से प्राथमिकता के आधार पर नोट किया गया ।

By admin