रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों शनिवार को मामूली सी कमी दर्ज की गई लेकिन इस दौरान मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। प्रदेश में लंबे समय बाद कोरोना से एक दिन में 8 लोगों की मौत हुई। जनवरी में इससे पहले एक दिन में 7 मरीजों की मौत का आंकड़ा दर्ज है। प्रदेश में शनिवार को 5525 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इस दौरान प्रदेश में कुल 56 हजार 717 सैंपलों की जांच की गई। प्रदेश का औसत पॉजिटिविटी दर 9.74% रहा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार को सामने आए नए मामलों के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 55 हजार 753 तक पहुंच गई है। वहीं शनिवार को प्रदेश में 4240 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 10 लाख 9 हजार 967 तक पहुंच गया है। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण प्रदेश में सक्रिय मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में फिलहाल 32 हजार 140 मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 13 हजार 647 मरीजों की मौत हो चुकी है।

रायपुर सर्वाधिक संक्रमित जिला, 

कोरोना संक्रमण के मामले में राजधानी रायपुर सबसे ज्यादा संक्रमित जिला बना हुआ है। शनिवार को रायपुर से 1692 नए केस सामने आए। इसके अलावा शनिवार को बालोद में भी केस बढ़े हैं। बालोद में तीसरी लहर के दौरान पहली बार 90 से ज्यादा केस सामने आए। इसके अलावा रायगढ़ से 663, दुर्ग से 653, कोरबा से 366, बिलासपुर से 447, राजनांदगांव से 238, जांजगीर चांपा से 204, सरगुजा से 172, कांकेर 2324, जसपुर से 146, बालोद से 96, धमतरी से 92, सूरजपुर से 90, कोरिया मुंगेली से 64-64, बलौदा बाजार से 60, दंतेवाड़ा से 53, बलरामपुर से 43, महासमुंद से 48 कबीरधाम 39, नारायणपुर से 24, सुकमा से 25, बेमेतरा से 20, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 33, बस्तर से 27, कोंडागांव से 28 कोरोना संक्रमण मामले सामने आए। शनिवार को प्रदेश के 7 जिलों की पॉजिटिविटी दर 4% से भी कम रहें। इन जिलों में गरियाबंद, बेमेतरा, बलौदा बाजार, बस्तर, बलरामपुर, कबीरधाम एवं बीजापुर जिले शामिल है।

By admin