रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दैनिक मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुक्रवार को प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 30 हजार के पार चला गया है। वहीं इस बीच प्रदेश का संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ का औसत पॉजिटिविटी रेट 10.21% रहा। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 5 लोगों की मौत भी हुई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज कुल 60 हजार 257 सैंपल की जांच की गई। जिसमें 6153 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 50 हजार 228 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को प्रदेश में 4083 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 10 लाख 5727 तक पहुंच गया। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 13 हजार 639 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 30 हजार 862 है।

दुर्ग में दो की मौत, सामने आए 813 नए केस
प्रदेश में जिलेवार मरीजों की संख्या देखे तो एक बार फिर राजधानी रायपुर के बाद दुर्ग जिले में सर्वाधिक संक्रमण दिख रहा है। शुक्रवार को दुर्ग जिले में कुल 813 नए संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं 2 मरीजों की मौत हो गई। रायपुर में 1859 नए केस सामने आए। एक मरीज की मौत हुई। रायगढ़ में आज 949 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कोरबा से 444, बिलासपुर से 391, जांजगीर चांपा से 243, राजनांदगांव से 209, जसपुर से 186, कोरिया से 112, सरगुजा से 92, कांकेर से 99, कोंडागांव से 77, बस्तर व सूरजपुर से 73-73 तथा  गौरेला पेंड्रा मरवा 68 के सामने आए। शुक्रवार को बालोद व बलौदाबाजार से 48-48, दंतेवाड़ा से 46, धमतरी से 44, बलरामपुर से 41, महासमुंद से 40, सुकमा से 33, कबीरधाम से 28, बेमेतरा व बीजापुर से 24-24, गरियाबंद से 20, नारायणपुर से 19 एवं मुंगेली से 14 कोरोना संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को प्रदेश के 9 जिलों गरियाबंद, दंतेवाड़ा, धमतरी, बेमेतरा, बीजापुर, बलौदाबाजार, बलरामपुर, मुंगेली एवं कबीरधाम से पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही ।

By admin