रायपुर। राजधानी के आउटर सिवनी खार में जुएं का फड सजा जुआरी लाखों रुपये का दांव लगा रहे था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रायपुर और दुर्ग के 10 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ 25 दोपहिया वाहन, 12 नग मोबाइल और एक लाख रुपये नकद जब्त किया है।
मुजगहन थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि 16 जनवरी को साइबर सेल की टीम को सूचना मिली की थाना मुजगहन क्षेत्र के सिवनी खार में कुछ जुआरियों ने जुएं की फड सजा रखी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में साइबल सेल और थाना मुजगहन की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने देखा कि कुछ व्यक्ति ताश की पत्ती में दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर टीम ने घेराबंदी कर 10 जुआरियों को पकड़ा।
कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जो अपनी गाड़ी मौके पर छोड़ गए। जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 9 हजार रुपये नकद, 25 नग दोपहिया वाहन, 12 नग मोबाइल फोन जब्त किया। जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बतादें कि रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जिले में जुआ, सट्टा, क्रिकेट सट्टा पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है। एसपी के निर्देश पर साइबर सेल और थाना प्रभारियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इन जुआरियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने छापा मार कार्रवाई कर मौके से बलराम साहू पिता राधेश्याम साहू निवासी संतोषी नगर चौक टिकरापारा, अमन नारंग पिता कुंजू राम निवासी सलोनी मुजगहन, प्रहलाद बघेल पिता गोवर्धन बघेल निवासी सलोनी मुजगहन, जुगल प्रसाद गुप्ता पिता लक्ष्मी नारायण निवासी संजय नगर टिकरापारा, राहुल जोशी पिता स्व. राधेश्याम जोशी निवासी संजय नगर टिकरापारा, टिकेश यादव पिता श्यामू यादव निवासी सिवनी मुजगहन, इन्द्र कुमार गायकवाड़ पिता नाम दास गायकवाड़ निवासी सलोनी मुजगहन, कमलेश साहू पिता बाबू लाल साहू निवासी बोरिया खुर्द, लक्की साहू पिता शारदा साहू निवासी बेन्द्री राखी, नागेश्वर वर्मा पिता कृष्ण कुमार वर्मा निवासी पानी टंकी के पास पाटन को गिरफ्तार किया है।

By admin