Breaking news: Goods train derailed in Durg

नई दिल्ली। राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी मथुरा-पलवल मुख्य मार्ग पर वृंदावन-भूतेश्वर के बीच पटरी से उतर गई। इस हादसे की वजह से रूट की अप, डाउन और तीसरी लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया है। इसकी वजह से नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी ट्रेन (अप व डाउन) सहित आगरा से गुजरने वाली 10 ट्रेनों को रद कर दिया गया है।

साथ ही 11 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। आगरा रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन के रूट को सही करने का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया जाएगा। फिलहाल यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

उन्होंने बताया कि यह हादसा किस वजह से हुआ है इसकी जांच की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी को हटा कर क्षतिग्रस्त ट्रक को सही करने के काम में काफी तेजी लाई गई है। हालांकि यह काम इतना आसान नहीं है इसकी वजह से 10 ट्रेनों को पूरी तरह निरस्त किया गया है। वहीं अन्य जगहों से आने वाली 11 ट्रेनों के मार्ग को बदल दिया गया है।

रेलवे प्रशासन इस बात का ध्यान रख रहा है और यह पूरी कोशिश कर रहा है कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।

ये ट्रेनें हुईं निरस्त

1. गाड़ी संख्या 04496 पलवल -आगरा कैंट

2. गाड़ी संख्या 04419 मथुरा–गाजियाबाद

3. गाड़ी संख्या 12050 निजामुद्दीन -वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन

4. गाड़ी संख्या 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन –निजामुद्दीन

5. गाड़ी संख्या 12280 नई दिल्ली -ग्वालियर

6. गाड़ी संख्या 12279 ग्वालियर -नई दिल्ली

7. गाड़ी संख्या 12059 कोटा-निजामुद्दीन

8. गाड़ी संख्या 12060 निजामुद्दीन-कोटा

9. गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति स्टेशन

10. गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन-नई दिल्ली

 

 

By admin