रायपुर। प्रदेश के धूर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सिलयों ने जनअदालत लगाकर तीन आदिवासी युवकों को मौत के घाट उतार दिया। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के इडिनार में नक्सलियों ने जन अदालत लगाई और तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी। मामले पर बीजापुर एसपी ने कहा कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने गांव के ग्रामीणों की जन अदालत लगाकर एक महिला और दो पुरुष समेत तीन लोगों की हत्या कर दी। नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए इन लोगों की हत्या की है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए युवकों का नाम कमलु व पुनेम है और महिला का मंगी नाम है।

बतादें कि प्रदेश के नक्सल प्रभावित सभी जिलों में मुखबिरी से शक में नक्सली जनअदालत लगाकर लोगों की हत्या करते है। बीते कुछ वर्षों में लगातार नक्सल समर्पण के कारण नक्सलियों की संख्या कम हुई है। इसके चलते नक्सली बौखलाए हुए है। और ऐसी वारदातो का अंजाम दे रहे है।

By admin