भिलाई। नगर पालिक निगम रिसाली की महापौर शशि सिन्हा द्वारा एमआईसी का गठन कर दिया गया। शपथ ग्रहण समारोह के करीब 8 दिन बाद वह पदभार ग्रहण करने के 4 दिन बाद महापौर शशि सिन्हा ने शहर सरकार के प्रतिनिधि चुने। महापौर शशि सिन्हा की एमआईसी में 8 पार्षदों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें कि नगर निगम रिसाली में शशि सिन्हा महापौर व केशव कुमार बंछोर सभापति निर्वाचित हुए। 5 जनवरी को रिसाली निगम के मुख्यालय में सभापति व महापौर का चुनाव हुआ था। इसके बाद 8 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महापौर व सभापति को पदभार ग्रहण करवाया। इस दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर आदि मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के 4 दिन बाद महापौर शशि सिन्हा ने एमआईसी का गठन कर दिया।

यह है महापौर शशि सिन्हा की एमआईसी के सदस्य

महापौर शशि सिन्हा की मेयर इन काउंसिल में वरिष्ठ व युवा पार्षदों का बेहतर तालमेल बैठाने का प्रयास किया गया। वरिष्ठ पार्षद चंद्रभान सिंह ठाकुर को जल कार्य विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग, पार्षद गोविंद चतुर्वेदी को स्वास्थ्य तथा चिकित्सा एवं स्वच्छता विभाग, पार्षद विलासराव बोरकर को राजस्व प्रभारी बनाया गया। बाजार तथा वाहन विभाग, आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी पार्षद अनूप डे को दी गई है। इसी प्रकार शिक्षा व खेलकूद तथा युवा कल्याण विभाग का प्रभारी पार्षद सनीर साहू को बनाया गया है। पार्षद परमेश्वर कुमार को पुनर्वास, नगर नियोजन, उद्यानिकी तथा संचार, पार्षद सोनिया देवांगन को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं विद्युत विभाग तथा पार्षद ईश्वरी साहू को महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण तथा आजीविका विभाग का प्रभारी बनाया गया है।

By admin