रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता की मांग को देखते इस बार टेंडर जारी कर दिया गया है। वन विभाग के अनुसार तेंदूपत्ता संग्रहण इस साल 68 प्रतिशत मात्रा का विक्रय औसत दर 8,067 रुपए प्रति मानक बोरा की दर से किया जाएगा। इससे 914 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे, जो पिछले चार वर्षों की तुलना में सर्वाधिक है।

अफसरो के मुताबिक इस वर्ष तेंदूपत्ता की मांग अच्छी होने के कारण विक्रय दर में वृद्धि हुई है। प्रदेश की अच्छी गुणवत्ता के तेंदूपत्ता को ध्यान में रखकर इस बार पहली निविदा में पूरे देश के 174 लोग शामिल हुए। 2022 में संग्रहित होने वाले 902 प्राथमिक वनापेज सहकारी समितियों के 954 लाटों की अधिसूचित मात्रा 16.72 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता के अग्रिम विक्रय के लिए सात दिसंबर से 14 दिसंबर तक पहले चक्र की ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की गई थी।

प्रदेश में अब तक इतने टन धान की खरीदी हुई
छत्तीसगढ़ में अब तक तक 14 लाख 96 हजार 910 किसानों से 58 लाख 38 हजार 231 टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। धान खरीदी के एवज में किसानों को भुगतान के लिए 10 हजार 934 करोड़ 50 लाख रुपए जारी कर दिया गया है। इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव भी तेजी से हो रहा है।

By admin