रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। बीते सप्ताह 14 जनवरी से 20 जनवरी के बीच तीन लाख 44 हजार 870 सैंपलों की जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए विभाग को प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में सैंपलों की जांच के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के निर्देश पर विभाग ने सभी जिलों में प्रतिदिन हो रही जांच की संख्या बढ़ाई है।

प्रदेश भर में अभी रोज औसत 49 हजार 267 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि पिछले महीने दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच यह औसत 20 हजार 256 थी। दिसम्बर की तुलना में अभी रोज करीब ढाई गुना ज्यादा सैंपलों की जांच हो रही है। प्रदेश भर में बीते सप्ताह 14 जनवरी को 60,257, 15 जनवरी को 56,717, 16 जनवरी को 32,563, 17 जनवरी को 38,064, 18 जनवरी को 50,258, 19 जनवरी को 54,600 और 20 जनवरी को 52,411 सैंपलों की जांच की गई है।

कोरोना से मृत्यु के मामले में मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना से लोगों की हो रही मौतों की संख्या पर चिंता जताई है। कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को राज्य में 15 लोगों की मृत्यु हुी। इसकी सूचना पर मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को हर डेथ का आडिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम और संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने को भी कहा है। मुख्यमंत्री ने करोना संक्रमण एवं मृत्यु की स्थिति को देखते हुए राज्य की सभी जिला कलेक्टरों को भी इसे लेकर विशेष सतर्कता बरतने को निर्देश दिए हैं। कलेक्टरों को कोरोना गाइडलाईन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने तथा होम आईसोलेशन वाले मरीजों की स्वास्थ्य की स्थिति पर सतत निगरानी के लिए विशेष प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं।