भिलाई। कोरोना संक्रमण के लगातार घटते मामलों को देखते हुए प्रदेशभर में अब पाबंदियों पर छूट दी जा रही है। इसी कड़ी में अब दुर्ग जिले को अनलॉक कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने इस संबंध में आज विस्तृत आदेश जारी किया है। जिले के सभी स्कूल, कोचिंग सेंटर, हॉस्टल व आंगनबाड़ी केन्द्र अब सामान्य रूप से संचालित किए जाएंगे।

बता दें कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण दुर्ग जिले में स्कूल व कॉलेजों के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों व सभी कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था। यही नहीं सार्वजिनक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंद लगा दिया गया। इसके बाद समय समय पर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर दिशा निर्देश जारी किए जा रहे थे। अब जब कोरोना के मामले काफी नीचे आ गए हैं तो कलेक्टर द्वारा नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना के लगातार घटते मामलों को देखते हुए जिले में प्रतिबंदो पर छूट दी जा रही है। जारी आदेश के अनुसार दुर्ग जिले के सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र लाइब्रेरी सामान्य रूप से संचालित किए जाएंगे। साथ ही शासकीय व निजी प्रशिक्षण केंद्र, हॉस्टल एवं कोचिंग सेंटर भी सामान्य रूप से संचालित किए जा सकते हैं।

होटल, रेस्टोरेंट, बेकरी सामान, फूड कोर्ट एवं अन्य खाद्य सामग्री से संबंधत प्रतिष्ठान रात 12:00 बजे तक संचालित होंगे। नगरी निकाय के सीमा क्षेत्र के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबे 12:00 बजे के बाद भी खोले जा सकेंगे। जिले में सभी प्रकार के धरना रैली एवं जिले को आयोजित किया जाना अभी भी प्रतिबंधित है। वहीं सिनेमा हॉल, पार्क, जिम, सभी तरह के सार्वजनिक स्थलों में 50 फीसदी उपस्थिति सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी समारोह में 200 से अधिक लोगों की उपस्थिति के लिए अनुमित लिया जाना अनिवार्य होगा। इस दौरान कोरोना के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन अनिवार्य होगा।