रायपुर। उर्वरक को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार का केन्द्र के साथ रार बरकरार है। छत्तीसगढ़ सरकार ने केन्द्र पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया है। कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि केन्द्र ने पहले की छत्तीसगढ़ को मांग से 45 फीसदी कम स्वीकृति दी। यही नहीं स्वीकृत खाद भी अब तक पूरा नहीं दिया। अक्टूबर से फरवरी के बीच केवल 52 फीसदी ही खाद की सप्लाई हो सकी है।

कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को कुल आवश्यकता के मुकाबले 4 लाख 36 हजार मेट्रिक टन रासायनिक उर्वरक भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने का केन्द्र का दावा असत्य एवं भ्रामक है। रबी सीजन 2021-22 में राज्य में एक अक्टूबर 2021 की स्थित में रासायनिक उर्वरकों की बचत मात्रा तथा भारत सरकार द्वारा नवीन आपूर्ति की मात्रा को यदि मिला दिया जाए तो पर भी रासायनिक उर्वरकों की कुल मात्रा 3 लाख 69 हजार 817 मेट्रिक टन होती है, जो कि भारत सरकार द्वारा बताई जा रही मात्रा की 4 लाख 36 हजार मेट्रिक टन से काफी कम है।

कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा रबी सीजन 2021-22 के लिए अब तक मात्र 2 लाख 12 हजार 162 मेट्रिक टन रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति की गई है। जो कि भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए अक्टूबर से फरवरी माह तक के लिए जारी सप्लाई प्लान का 52 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा रासायनिक उर्वरकों का आबंटन स्वीकृत मात्रा व एवं सप्लाई प्लान के अनुसार नहीं किया जा रहा है।

कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने भारत सरकार को रबी वर्ष 2021-22 के लिए 7.50 लाख मेट्रिक टन रासायनिक उर्वरकों की मांग की थी। इसके एवज में भारत सरकार ने 4.11 लाख मेट्रिक टन उर्वरक की स्वीकृति दी। यह मात्रा राज्य की मांग का 55 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ की मांग पर उर्वरक की मात्रा में पहले ही 45 प्रतिशत की कम कर दी गई।

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया कि चालू रबी सीजन के लिए भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को स्वीकृत 4.11 लाख मेट्रिक टन रासायनिक उर्वरकों में से अब तक यूरिया 2 लाख मेट्रिक टन, डीएपी 60,000 मेट्रिक टन, एनपीके 50,000 मेट्रिक टन, एमओपी 26,000 मेट्रिक टन एवं एसएसपी 75,000 मेट्रिक टन शामिल है।

उन्होंने बताया कि स्वीकृत मात्रा 4.11 लाख मेट्रिक टन के एवज में केन्द्र ने छत्तीसगढ़ को अक्टूबर से फरवरी तक 3 लाख 46 हजार 225 मेट्रिक टन उर्वरकों की सप्लाई का प्लान जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि सप्लाई प्लान के विरूद्ध छत्तीसगढ़ को आज की स्थिति में मात्र 2 लाख 12 हजार 162 मेट्रिक टन रासायनिक उर्वरक की ही आपूर्ति की गई है। छत्तीसगढ़ के लिए स्वीकृत मात्रा का मात्र 52 प्रतिशत है।