जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में रोजगार का अवसर आया है। योग्यता अनुसार युवा इसका लाभ उठा सकते हैं। शासकीय मेडिकल कॉलेज में चतुर्थ वर्ग के लिए और विद्युत उत्पादन कंपनी में आवेदन मंगाए गए हैं।

विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड (Special Junior Staff Selection Board, Bastar) ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, कांकेर और स्व. श्री बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भर्ती 2022 अन्तर्गत पद निकाला है। इसके तहत चतुर्थ श्रेणी के पदों के कुल 825 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए 10 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया है।

विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, बस्तर संभाग, जगदलपुर के अनुसार यहां चतुर्थ श्रेणी के पदों की संख्या 825 है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की आखरी तारीख 10 मई 2022 है।

उपरोक्तानुसार चयन/नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया समेत तमाम जानकारी कार्यालय की वेबसाइट www.jssbbastar.cgstate.gov.in से ली जा सकती है।

विद्युत उत्पादन कंपनी में 135 पद
रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी में भी बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका आया है। नौकरी की तलाश करने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छा अवसर है राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी ने 135 स्नातक/डिप्लोमा अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा या डिग्री (इंजीनियरिंग) होना अनिवार्य है। बता दें कि इस पद के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।