रायपुर। देश में महंगाई अपने चरम पर है। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को बड़ा झटका दिया है। एक ओर जहां लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं रसोई गैस के दाम भी सिर चढ़कर बोल रहे हैं। कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 1 अप्रैल से इसके 19 किलो के सिलेंडर 250 महंगे हो गए हैं। वहीं राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा आदि शहरों में डीजल भी 100 के पार हो गया है।

शुक्रवार को तेल कंपनियों पेट्रोल पर 84 पैसे और डीजल पर 1.54 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी। करों को मिलाकर यह बढ़ोत्तरी और बढ़ गई है। डीजल पर गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को 1.45 से 1.85 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। शुक्रवार को राजधानी रायपुर में पेट्रोल 108.88 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। एक दिन पहले यहां डीजल 99.07 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा था।

इसी प्रकार बिलासपुर में पेट्रोल 109.63 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 100.69 रुपए प्रति लीटर व दुर्ग भिलाई में पेट्रोल 108.93 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 100.99 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। एक दिन पहले डीजल के दाम इन जगहों पर डीजल के दाम 99.40 रुपए से कुछ अधिक था। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल से ज्यादा डीजल पर वार किया है।

250 रुपए बढ़े व्यवसायिक सिलेंडर के दाम

शुक्रवार को व्यवसायिक सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। रायपुर, दुर्ग भिलाई में आज से व्यवसायिक सिलेंडर 250  रुपए की बढ़ोतरी के बाद यह 2265 तक पहुंच गया है। अलग अलग शहरों में इसके अलग अलग दाम हैं। वहीं कोलकाता में यह सिलेंडर 2351 रुपये में मिलेगा तो मुंबई में 2205 में और चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2406 रुपये में मिलेगा।

एक तरफ के टोल टैक्स में 65 रुपये तक बढ़े

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने देश के राजमार्गों पर टोल में वृद्धि कर दी है। बढ़ी हुईं दरें पहली अप्रैल से लागू हो जाएंगी। अधिसूचना के अनुसार, यह बढ़ोतरी 10 रुपये से लेकर 65 रुपये तक की है। प्रतिशत में यह बढ़ोतरी 10 से लेकर 18 फीसदी तक है। छोटी गाड़ियों के लिए एक तरफ की टोल दर में न्यूनतम 10 रुपये की वृद्धि है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों को दूरी के अनुसार अधिकतम 65 रुपये तक ज्यादा टोल देना होगा।