रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार एक्शन मोड में दिख रही है। बीते दो-तीन दिनों में लगातार प्रशासनिक फेरबदल व पदोन्नति का क्रम जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को सरकार ने सभी जिलों के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त कर दिए हैं। इन सचिवों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। नियुक्ति के साथ सरकार ने प्रभारी सचिवों को विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिलों के प्रभारी सचिव माह में कम से कम एक बार जिले का दौरा जरूर करेंगे। वहां के विभागों की समीक्षा करेंगे। प्रभारी सचिव जिलों की समीक्षा रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंपेंगे। सरकार ने स्पष्ट किया है कि प्रभारी सचिव माह में एक बार जिले का दौरा जरूर करें और अधिकारियों के साथ समन्यवय के साथ विभागों की समीक्षा करें।

देसी पूरी सूची