cinanews.in

 

भिलाई। महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। खासकर वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र को फोकस किए जाने की बड़ी योजना है। जहां जनता की आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।

पास प्रस्तावों में निगम क्षेत्र के विकसित खेल मैदानों में समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। नेहरू नगर के कई क्षेत्रों में सड़कों का नवीनीकरण होगा। उद्यानों के माध्यम से लोगों को रोजगार मिले ऐसी योजना तैयार की गई है।

महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता और आयुक्त प्रकाश सर्वे तथा अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में महापौर परिषद की एमआईसी कक्ष में हुई बैठक में शहर के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों का नवीनीकरण कार्य किया जाएगा। खस्ता हाल सड़कों से लोगों को राहत मिलेगी। केपीएस चौक से सूर्यामॉल चौक एवं सूर्या विहार कॉलोनी तक डामरीकृत किए गए मार्गों का नवीनीकरण किए जाने का प्रस्ताव महापौ र परिषद में लाया गया था। बैठक में महापौर परिषद ने इसकी स्वीकृति दे दी है।

वार्ड क्रमांक 17 नेहरू भवन रोड में डामरीकरण कार्य के लिए भी मंजूरी एमआईसी ने दी है। वार्ड 7 राधिका नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य किया जाएगा। 90 लाख की लागत से वार्ड 10 शांति नगर दशहरा मैदान में उन्नयन का कार्य किया जाएगा, इसकी स्वीकृति भी महापौर परिषद ने दी है। मैदान के उन्नयन कार्य से खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी।

वहीं परिषद की बैठक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समय मान वेतनमान दिए जाने के संबंध में नेहरू नगर अंतर्गत पाइप लाइन लीकेज संधारण के कार्य की अतिरिक्त स्वीकृति, कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध कराने, फुटपाथ निर्माण कार्य, चैनलिंक फेंसिंग एवं सौंदर्यीकरण कार्य, डोम शेड एवं टॉयलेट निर्माण कार्य, मदर्स मार्केट में विद्युती करण, एयर कूलिंग सिस्टम तथा अन्य विकास कार्य आदि के प्रकरण पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एंथोनी, एकांश बंछोर, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, मन्नान गफ्फार खान, साकेत चंद्राकर, केशव चौबे, चंद्रशेखर गवई, मीरा बंजारे, मालती ठाकुर, आदित्य सिंह, रीता सिंह गेरा एवं नेहा साहू मौजूद रहे।