रायपुर। राजधानी रायपुर में 25 अप्रैल को राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन व पुरस्कार वितरण समारोह का अयोजन साइंस कॉलेज मैदान स्थत पं दीन दयाल ऑडिटोरियम में होने जा रहा है। इस मौके पर देशभर के सहकारी नेताओं का जमावड़ा होगा। यह वृहद आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर के तत्वावधान में में किया जा रहा है।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन एवं कृभको के अध्यक्ष डॉ चन्द्रपाल सिंह यादव सहित सहकारिता क्षेत्र की अनेक जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री व विधायक भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

सम्मेलन का आयोजन रायपुर के दीनदयाल आडिटोरियम साइंस कॉलेज के पास रायपुर में होना तय किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, संसदीय सचिव सहकारिता एवं विधायक खल्लारी द्वारकाधीश यादव भी शामिल होंगे।

इसके अलावा रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय,  कृभको अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, मुख्यमंत्री सलाहकार विनोद वर्मा नेफ्सकाब अध्यक्ष मुंबई कोंडूरु रविंद्र राव, नेफेड अध्यक्ष डॉ बिजेंद्र सिंह, बिहार स्टेट कोऑपरेटिव मार्केटिंग यूनियन पटना अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, महापौर रायपुर एजाज ढेबर सम्मिलित होंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपेक्स बैंक अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर करेंगे।

कार्यक्रम में राज्य आवास संघ अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष अंबिकापुर रामदेव राम, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष बिलासपुर प्रमोद नायक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग अध्यक्ष जवाहर वर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव अध्यक्ष नवाज खान, राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता, सहकारिता सचिव हिमशिखर गुप्ता एवं नाबार्ड मुख्य महाप्रबंधक डॉ डी रविंद्र विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।