भिलाई। पेट्रोल-डीजल की रोजाना बढ़ती कीमतों से गुरुवार को थोड़ी राहत मिली है। तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की है। 17 दिनों में यह तीसरा मौका है जब तेल कंपनियों ने दरों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया। यानी आज आपके शहर में पेट्रोल व डीजल के दाम यथावत रहेंगे।

बता दें तेल कंपनियां बीते 22 मार्च से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर रही हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इसे लेकर पहले से संभावनाएं व्यक्त की जा रही थी। तेल की कीमतें बढ़ना शुरू हुई  तो रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। 17 दिनों में 14 बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए हैं। इस दौरान 10 रुपए से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हो गई है।

तेल की कीमतें देशभर में अपने उच्चतम स्तर पर हैं। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की न्यूनतम कीमत 111 रुपए व अधिकतम कीमत 116 रुपए प्रतिलीटर है। वहीं यहां डीजल की न्यूनतम कीमत 103 रुपए व अधिकतम कीमत 107 रुपए प्रतिलीटर है। गुरुवार को कीमतों में बदलाव नहीं होने से दरे यथावत हैं।

गुरुवार को राजधानी रायपुर में पेट्रोल 111.68 रुपए प्रति लीटर व डीजल 103.07 रुपए प्रति लीटर बतिक रहा है। इसी प्रकार दुर्ग में पेट्रोल 111.47 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 102.86 प्रति लीटर बिक रहा है। सर्वाधिक दर वाले जिला बीजापुर में पेट्रोल 116.21 रुपए प्रतिलीटर व डीजल 107.31 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा बिक रहा है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व चेन्नई में यह है रेट

बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए व डीजल की कीमत 104.77 रुपए प्रति लीटर  है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपए व डीजल का 99.83 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 100.94 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।