सीना, डेस्क। पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। तेल कंपनियां लगातार कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रही है जिससे इनकी कीमतें आसमान छू रही है। शनिवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 76 से 85 पैसे तक और डीजल के दाम भी 76 से 85 तक बढ़ा दिए हैं। बीते 12 दिनों में तेल कंपनियों ने 7.65 रुपए की वृद्धि कर दी हैं।

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोत्तरी करों के साथ और बढ़ जाती है। राजधानी रायपुर में पिछले 12 दिनों में पेट्रोल व डीजल पर लगभग 7.65 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। यही हाल दुर्ग भिलाई का भी रहा। ट्रांसपोर्टिंग के कारण छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में पट्रोल डीजल के दाम अलग अलग होते हैं। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की सबसे ज्यादा कीमतें बीजापुर जिले में हैं। यहां पेट्रोल एक लीटर पेट्रोल 112.96 रुपये प्रति लीटर व डीजल 104.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

प्रमुख महानगरों में यह हैं आज के दाम
नई दरों के लागू होने के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 102.61 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 117.57 रुपये व डीजल की कीमत 101.79 रुपये प्रति लीटर  है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 112.19 रुपये जबकि डीजल का दाम 97.02  रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 108.21 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 98.28 रुपये प्रति लीटर है।

रोज सुबह 6 बजे बदलते हैं दाम
बता दें कि रोज अपडेट के बाद सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इस आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। इसके बाद डीलर अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं।