इंदौर। कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह (25 अप्रैल से एक मई), बता रहे हैं इंदौर के विद्वान ज्योतिषी पं. गिरीश व्यास। साथ ही बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो बाधाओं को करेंगे दूर।

मेष – परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा तथा लंबी दूरी की यात्रा संभव है। सप्ताह मध्य में धन का उचित प्रयोग, धन हानि से बचाएगा। आज पड़ोस से संबंध अच्छे रखें वाद-विवाद के योग बन सकते हैं। सप्ताहांत में भाग्य आपके साथ में है एवं मांगलिक कार्य में जाना पड़ सकता है तथा पुराने मित्र से भेंट हो सकती है। ओम भैरवाय नमः का जप करें। शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 4

वृषभ – अपने से बड़ों से राय लेने में फायदा है तथा लंबी यात्रा से बचना है। वाहन ठीक से चलाएं दुर्घटना के योग हैं। सप्ताह मध्य में किए गए काम की सराहना प्राप्त होगी तथा पुराने चल रहे प्रोजेक्ट में आर्थिक लाभ होगा। सप्ताहांत में मनाई स्थिर रह सकता है तथा नेत्र संबंधी विकार से परेशान हो सकते हैं। ओम कृष्णाय नमः का जप करें। शुभ रंग- काला एवं शुभ अंक- 2

मिथुन – अपने पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनेंगे तथा व्यापार व्यवसाय में खासा लाभ होगा। सप्ताह मध्य में व्यर्थ की भागदौड़ शारीरिक कष्ट को उत्पन्न करेगी तथा अधिक व्यय से परेशान रहेंगे। सप्ताह में अपने सफल प्रयास तथा सम्मान प्राप्ति से मन प्रसन्न रहेगा कार्य सुलभ होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग- हरा एवं शुभ अंक- 7

कर्क – नई प्रॉपर्टी तथा व्यवसाय में अधिक व्यय हो सकता है तथा संतोषजनक उत्तर न मिलने से परेशान होंगे। सप्ताह मध्य में आय में वृद्धि तथा पुराने धन के आगमन से मन प्रसन्न रहेगा। सप्ताहांत में दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती है तथा पारिवारिक विवाद होने के योग हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग- चॉकलेटी एवं शुभ अंक- 3

सिंह – पारिवारिक विवाद शांत होंगे। धन के नए स्रोत बनने से मन प्रसन्न रहेगा। सप्ताह मध्य में व्यर्थ की भागदौड़ शारीरिक कष्ट उत्पन्न करेगी। सप्ताहांत में पेट संबंधी विकार से मन विचलित रहेगा तथा धन हानि होने के योग हैं संभल कर रहें। पीपल के वृक्ष में घी का दीपक लगाएं एवं एक लोटा जल चढ़ाएं। शुभ रंग- पर्पल एवं शुभ अंक- 8

कन्या – परिवार संबंधित कोई भी काम करने के पूर्व अपने से बड़ों की राय अवश्य लें। अन्यथा पारिवारिक विवाद एवं आलस्य बढ़ सकता है। सप्ताह मध्य में संतान से संबंधित परेशानियों से परेशान रहेंगे तथा अधिक धन व्यय से परेशान हो सकते हैग। सप्ताहांत में आर्थिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे तथा अपने बॉस से संबंध अच्छे बनेंगे। कुत्ते को रोटी खिलाएं। शुभ रंग- फिरोजी एवं शुभ अंक- 9

तुला – किसी भी प्रकार की बड़ी हानि होने के योग हैं। धन को बचाकर रखना आपके लिए लाभकारी रहेगा। सप्ताह मध्य में पारिवारिक सुख शांति प्राप्त होगी तथा स्वास्थ्य लाभ होगा। सप्ताहांत में हर समस्या का निदान तथा समाधान प्राप्त हो गया एवं बलात शत्रु हारेंगे। ओम चामुण्डायै नमः का जप करें। शुभ रंग- गुलाबी एवं शुभ अंक- 2

वृश्चिक – जमीन संबंधी पुराने चल रहे विवाद शांत होंगे तथा धन लाभ होगा। सप्ताह मध्य में पुराने किए हुए काम की सराहना तथा उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताहांत में कुछ कष्ट एवं बाधाएं आ सकती हैं। अपने व्यापार व्यवसाय में रुकावट आने से मन खिन्न रहेगा। सात राई के दाने लेकर हनुमान जी के चरणों में चढ़ाएं। शुभ रंग- पीला एवं शुभ अंक- 6

धनु – आज नए प्रोजेक्ट तथा किसी नए स्थान पर जाने को प्राप्त होगा। अपने आप में विश्वास तथा दृढ़ निश्चय सफलता दिलाएगा। सप्ताह मध्य में शारीरिक अस्वस्थता मन को विचलित कर सकती है तथा विवाद की स्थिति पैदा कर सकती है। ॐ विष्णवे नमः का जप करें। शुभ रंग- लाल एवं शुभ अंक- 1

मकर – पति पत्नी के विवाद बढ़ने के योग हैं। चल रही काम में बाधाएं उत्पन्न होने से मन विचलित होगा। सप्ताह मध्य में राजनीतिक अवनति प्राप्त होने से आर्थिक एवं व्यावसायिक समस्या उत्पन्न हो सकती है। सप्ताहांत में स्वास्थ संबंधी लाभ प्राप्त होगा तथा नए काम की सिद्धि प्राप्त होगी। ओम नारायणाय नमः का जप करें। शुभ रंग- सफेद एवं शुभ अंक- 5

कुंभ – व्यापार-व्यवसाय में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। राजनीतिक यात्रा से बचें। सप्ताह मध्य में प्रॉपर्टी तथा भौतिक वस्तुओं का आगमन मन को हर्षित करेगा। सप्ताहांत में परिवार को सुख तथा प्रॉपर्टी के बंटवारे संबंधी लाभ होंगे। ॐ हं हनुमते नमः का जप करें। शुभ रंग- सिंदूरी एवं शुभ अंक- 9

मीन – नए वाहन के आगमन से तथा सोने चांदी की खरीदी आपके मन को हर्षित करेगी। सप्ताह मध्य में आर्थिक लाभ तथा उचित अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताहांत में कुछ धन हानि के योग बन रहे हैं किसी भी प्रकार के निवेश से बचें। श्री शिवाय नमस्तुभयम का जप करें। शुभ रंग- चॉकलेटी एवं शुभ अंक- 3