सीआईएनए, इंदौर। कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह (03 अक्टूबर से 09 अक्टूबर) बता रहे हैं इंदौर के विद्वान ज्योतिषाचार्य पं. गिरीश व्यास। साथ ही बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो इस सप्ताह आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद करेंगे।

मेष – मेष राशि के जातकों को संतान संबंधी चिंताएं बनी रहेंगी, जिसको लेकर कुछ दिनों तक परेशान हो सकते हैं। आर्थिक मामलों में थोड़ी समस्या आ सकती है। सप्ताह मध्य में शत्रु पराजित होंगे तथा मन मुताबिक काम होने से प्रसन्नता बनी रहेगी। माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। सप्ताहांत में पुरानी समस्याओं के निदान के लिए आप किसी प्रबुद्ध व्यक्ति द्वारा सम्मानित हो सकते हैं तथा अपने जीवन के बहुमूल्य पलों को याद करके प्रसन्न भी हो सकते हैं। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें। शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 4।

वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का मन थोड़ा हल्का होगा, क्योंकि उन्हें पुरानी समस्याओं से सीखने का अवसर मिलेगा तथा सही निर्णय लेने पर हौसला अफजाई होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। सप्ताह मध्य में पेट संबंधी विकार से ग्रसित हो सकते हैं। व्यापार व्यवसाय में उन्नति के अवसर प्राप्त होने के योग हैं। सप्ताहांत में कष्ट एवं समस्याएं अचानक आने से व्यापार व्यवसाय में आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। अपने पार्टनर से ज्यादा विवाद होने की आशंका है इसलिए थोड़ी दूरी बनाए उचित रहेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें। शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 9।

मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को पार्टनरशिप संबंधी फायदे होंगे। अपने साथी से लाभ होने के योग हैं। सप्ताह मध्य में अचानक ही व्यापार में नुकसान होने से आप विचलित हो सकते हैं तथा आर्थिक नुकसान को झेल सकते हैं। सप्ताहांत में भाग्य थोड़ा आपका सहयोग करेगा, जिससे आपको पुराने कर्ज से मुक्ति प्राप्त होने में सहायता होगी। ॐ विष्णवे नमः का जप करें। शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 3।

कर्क – कर्क राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में सहायता प्राप्त होगी। किसी बड़े नेता से मुलाकात हो सकती है। सप्ताह मध्य में माता-पिता के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। अपने नेत्र संबंधी विकारों को दूर करने के लिए अच्छे डॉक्टर की सलाह लेवे उचित रहेगा। सप्ताहांत में मान सम्मान में वृद्धि होगी तथा सामाजिक गतिविधियों में आपका रूझान बढ़ेगा। ॐ महादेवाय नमः का जप करें। शुभ रंग क्या हुआ एवं शुभ अंक 4।

सिंह – सिंह राशि के जातकों का मन थोड़ा विचलित हो सकता है। स्वयं पर भरोसा रखना आपके लिए फायदेमंद होगा। सप्ताह मध्य में बड़े इन्वेस्टमेंट से बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है तथा आर्थिक मामलों में घरेलू कुछ विवाद हो सकता हैं। सप्ताहांत में गले संबंधी समस्या आएगी। अपने बच्चों के साथ तालमेल ठीक ना होने से मन कुंठित रहेगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें शुभ रंग पीला एवं शुभांक का 8।

कन्या – कन्या राशि के जातकों की प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे व्यापार व्यवसाय की नई योजनाएं बन सकती हैं। सप्ताह मध्य में प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में गति आएगी तथा भूमि संबंधी पुराने विवाद शांत भी होंगे। सप्ताहांत में परिवार के साथ मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा, जहां पुराने मित्रों से भेंट आपको तरोताजा कर देगी। ओम भैरवाय नमः का जप करें। शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 7।

तुला – तुला राशि के जातकों को स्वास्थ्य का ध्यान रखना है हृदयाघात हो सकता है। किसी भी घटना का बड़ा टेंशन ना लें उचित रहेगा। सप्ताह मध्य में मीडिया संबंधी मामलों में सम्मिलित होना पड़ सकता है, जिसके द्वारा आपकी ख्याति बढ़ेगी। सप्ताहांत में निजी वस्तुओं को लेकर आपके विचार सही मार्ग में जाएंगे। परिवार के साथ व्यापारिक योजना बनने से उत्साह बना रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग हरा एवं शुभांक 9।

वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को वाहन सुख की प्राप्ति होगी एवं समस्याओं का समाधान होगा, जिससे राजनीतिक भय कम होगा। सप्ताहांत में थोड़ा कष्ट एवं बाधाएं घेर सकती हैं परंतु सही मार्गदर्शन तथा सही विचारों से हर समस्या का निदान करने में समर्थ होंगे। सप्ताहांत में प्राकृतिक सौंदर्य में जाने का अवसर मिलेगा जहां चल रही अनेकों समस्याओं से मुक्ति प्राप्त होगी। ओम गुरवे नमः का जप करें। शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 8।

धनु – धनु राशि के जातकों को सामाजिक परिवेश में सम्मिलित होना पसंद आएगा, जिसमें आप मांगलिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। सप्ताह मध्य में आर्थिक योजनाओं को मजबूत करने के लिए अपने मित्रों की सहायता ले सकते हैं। सप्ताहांत में थोड़ी व्यर्थ की भागदौड़ आपको परेशान कर सकती है तथा परिवार में विवाद की स्थिति भी उत्पन्न कर सकती है ध्यान देवें। ओम नमः शिवाय का जप करें और नायरा शुभ रंग सिंदूरी एवं शुभांक 6।

मकर – मकर राशि के जातकों को राजनीतिक लाभ प्राप्त होंगे तथा बड़े अधिकारी से भेंट, पद प्रतिष्ठा को बढ़ावा देगी। सप्ताह मध्य में स्वयं पर विचार करने का अवसर मिलेगा जिसके कारण आप बहुमूल्य विचारों को अपने साथ जोड़ कर एक अच्छा इतिहास रचने का प्रयास करेंगे। सप्ताहांत में बाहर जाना पड़ सकता है, जिसके कारण आपके प्रमोशन के चांस बनेंगे। ॐ विष्णवे नमः का जप करें। शुभ रंग मेहरून एवं शुभ अंक 4।

कुंभ – कुंभ राशि के जातक अपने आत्मविश्वास तथा दृढ़ निश्चय कर बड़े इन्वेस्टमेंट में भूमिका निभाएंगे जहां अच्छे पार्टनर इस सप्ताह प्राप्त होंगे। सप्ताह मध्य में शासकीय कामकाज में थोड़ी अड़चनें आ सकती है परंतु थोड़ा धन खर्च करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। सप्ताहांत में नेत्र संबंधी विकार आपको घेर लेंगे। थोड़ा आलस्य तथा निद्रा बढ़ने से कामकाज में रुकावट आ सकती है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें। शुभ रंग ब्राउन एवं शुभांक 2।

मीन – मीन राशि के जातकों को दिनचर्या सही बनाने की आवश्यकता है, अन्यथा समय ऐसे ही निकल जाएगा और कुछ हाथ नहीं लगेगा। सप्ताह मध्य में निजी कार्यों को लेकर असंतोष बना रहेगा। थोड़ा परिश्रम ज्यादा करने से लाभ हो सकते हैं। सप्ताहांत में धार्मिक क्षेत्र में आपका योगदान हो सकता है तथा बड़े मंदिर पर जा सकते हैं। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 5।