रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है। यूपीएससी में श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। राजधानी रायपुर से श्रद्धा शुक्ला ने देशभर 45वां स्थान प्राप्त किया है। श्रद्धा शुक्ला कांग्रेस नेता और संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की बेटी है।

जिन अभ्यर्थियों ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. टॉपर श्रुति शुक्ला के अलावा दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल आई हैं। गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है. चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है. यक्ष चौधरी छठे नंबर पर रहे. आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है।

बता दें यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है।इनमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं। सिविल सेवा की परीक्षाओं का आयोजन हर साल UPSC द्वारा करवाया जाता है। तीन स्टेज- प्री, मेन और इंटरव्यू के बाद नतीजों का ऐलान किया जाता है। जो नतीजों में सफल होते हैं वे आईएएस, आईएफएस जैसे अधिकारी बनते हैं।

सीएम बघेल ने दी बधाई
रायपुर की श्रद्धा शुक्ला को  45 वीं रैंकिंग हासिल की है। इसके साथ ही श्रद्धा शुक्ला ने अफसर बनने का रास्ता साफ कर लिया है। ऑल इंडिया 45 रैंक के साथ श्रद्धा अब IAS अफसर बन सकती हैं। श्रद्धा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की बेटी है। श्रद्धा शुक्ला के अलावा आईएएस रेणु पिल्ले के बेटे अक्षय पिल्ले व आईएएस उमेश अग्रवाल के पुत्र अभिषेक अग्रवाल को भी इस एग्जाम में कामयाबी मिली है।