कांकेर। भेंट मुलाकात अभियान के दौरान सीएम भूपेश बघेल इन दिनों बस्तर दौरें पर हैं। इस दौरान उन्होंने शनिवार को कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पोड़गांव में भेंट-मुलाकात की। इस मौके पर सीएम बघेल ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। सीएम बघेल ने स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए अंतागढ़ में अपर कलेक्टर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की घोषणा की है।

बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को पास में रहकर सुन रहे हैं। अपने कार्यक्रम के तहत वे जिस गांव में भी जाते हैं वहां पर लोगों की समस्याओं से रु-ब-रू होते हैं। सीएम बघेल समस्याओं का त्वरित निराकरण भी कर रहे हैं। इस दौरान आम लोग भी बेझिझक अपनी समस्याएं सीएम बघेल के साथ साझा कर रहे हैं।

भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान आज पोड़गांव में सीएम भूपेश बघेल ने लोगों की मांग पर अंतागढ़ में अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी की पदस्थापना की घोषणा की। इसके साथ ही अंतागढ़ पोड़गाव से टेमरूपानी तक रोड़ चौड़ीकरण की घोषणा की। इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने अंतागढ़ में तहसील भवन निर्माण की घोषणा भी की।

पोड़गांव में सीएम बघेल की अन्य घोषणाएं
  • अंतागढ़ गोल्डन चौक से बिजली ऑफ़िस तक मॉडल रोड निर्माण की घोषणा।
  • ग्राम पंचायत बण्डापाल बालक/बालिका स्कूल एवं आश्रम निर्माण की घोषणा।
  • आमाबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा।
  • उप स्वास्थ्य केंद्र भैंसासूर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा।
  • ग्राम पंचायत बड़े गोपाल में नवीन आंगनबाड़ी की घोषणा।
  • पोड़गांव हायर सेकेंडरी स्कूल के नवीन भवन की घोषणा।
  • गुडरापारा नाला में पुलिया निर्माण की घोषणा।