रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले सभी सरकारी कार्यक्रमों में अब छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर अनिवार्य होगी। इस सबंध में सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय के मुतबिक सरकारी कार्याक्रमों में छत्तीसगढ़ महतारी को प्रमुख स्थान दिया जाएगा। इसके लिए सभी जिला मुख्यालयों को निर्देश जारी किए जाएंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ताजा ट्वीट में कहा है कि छत्तीसगढ़ का वैभव, संपन्नता हमारे किसानों से है, उनकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का ही आशीर्वाद है। हमने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से स्थान देने का निर्णय लिया है, जिससे कि हमें हमारी माटी के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति का स्मरण हो सके।

सीएम बघेल के ट्वीट के बाद सरकार ने इसकी तैयारियां शूरू कर दी हैं। सभी जिला कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किया जाएगा। आने वाले समय में किसी भी सरकारी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।