सीआईएनए, कोरबा। पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के खिलाफ कोरबा के थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पूर्व आईएएस पर आरोप है कि उन्होंने कोयला चोरी का जो वीडियो वायरल किया था, वह फर्जी है। बता दें कि आईएएस की नौकरी छोड़कर ओपी चौधरी ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी और विधायक का चुनाव भी लड़ा था।

पूर्व आईएएस के खिलाफ जो केस दर्ज किया गया है, वह एक वीडियो वायरल करने को लेकर है। चौधरी ने 18 मई को ट्वीटर पर एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो के बारे में पूर्व आईएएस ने लिखा था कि यह वीडियो कोरबा की गेवरा माइंस का है। कोयले की इस खदान बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी किए जाने की बात कही गई थी। चौधरी ने लिखा था कि हजारों मजदूरों और सैकड़ों वाहनों को कोयला चोरी में लगाया गया है। छत्तीसगढ़ में सब कुछ अति की सीमा को पार कर गया है।

पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट जिले के बाकीमोगरा क्षेत्र में रहने वाले मधुसूदन दास यादव नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूर्व आईएएस द्वारा वायरल किया गया वीडियो पूरी तरह से फर्जी है।

By manas