सीआईएनए डेस्क। इतिहास अपने आप में अनंत घटनाओं को समेटे हुए है। साल का हर दिन ऐसा है, जिस दिन इतिहास में कुछ न कुछ हुआ है। कोई ऐसी घटना हुई है, जिसे जानना हमारे लिए जरूरी है। बेहतर भविष्य के लिए इतिहास की ऐसी घटनाओं की जानकारी आज की पीढ़ी को अवश्य होनी चाहिए। इसलिए cinanews.in आपके लिए लेकर आया है “इतिहास के पन्नों में आज”। इसमें हम आज की तारीख यानी 26 जून में इतिहास में दर्ज घटनाओं से आपको अवगत कराएँगे।

1498 – आज ही के दिन चीन में पहला टूथ ब्रश बनाया गया था ।आधुनिक टूथब्रश के पहले मॉडल का पेटेंट चीन के एक राजा ने करवाया था।

1918 –
आज ही के दिन परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणेका जन्म में हुआ था।

1927 – आज ही के दिन संवाद सिनेमा ने को अपना जीवन आरंभ किया। फ़िल्म निर्माण का काम आरंभ होने के बाद से लगातार ऐसी फ़िल्में बनाने का प्रयास किया जा रहा था जिसमें संवाद भी हो।

1982 – आज ही के दिन मुंबई में एयर इंडिया का पहला बोइंग विमान गौरीशंकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

2004 –
आज ही के दिन भारतीय फ़िल्म निर्माता यश जौहर का 74 वर्ष की आयु में निधन हुआ था।

2000 – बंगलादेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की पूर्ण सदस्यता देते हुए टेस्ट का दर्जा आज ही के दिन दिया गया था।
प्रदान की गयी।

2008 – मध्य प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में छतरपुर ज़िले के तहत बहुर्राष्ट्रीय कम्पनी रियोरिटो ने हीरा खनन के लिए खनिज पट्टा माइनिंग लीज हासिल कर बंदर डायमंड प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की थी।