सीआईएनए डेस्क। इतिहास अपने आप में अनंत घटनाओं को समेटे हुए है। साल का हर दिन ऐसा है, जिस दिन इतिहास में कुछ न कुछ हुआ है। कोई ऐसी घटना हुई है, जिसे जानना हमारे लिए जरूरी है। बेहतर भविष्य के लिए इतिहास की ऐसी घटनाओं की जानकारी आज की पीढ़ी को अवश्य होनी चाहिए। इसलिए cinanews.in आपके लिए लेकर आया है “इतिहास के पन्नों में आज”। इसमें हम आज की तारीख यानी 03 अगस्त में इतिहास में दर्ज घटनाओं से आपको अवगत कराएँगे।

1886 – पंचवटी, यशोधरा, साकेत जैसी रचनाओं के कवि मैथलीशरण गुप्त का जन्‍म आज ही के दिन हुआ था।

1957 – महात्मा गांधी के पुत्र और पत्रकार देवदास गांधी का निधन आज ही के दिन हुआ था।

1977 – दुनिया का पहला होम कम्प्यूटर TRS-80 बाजार में आज ही के दिन लांच हुआ। इस होम कम्प्यूटर को कंपनी की उम्मीदों से ज्यादा रिस्पॉन्स मिला। पहले ही महीने 5 हजार कम्प्यूटर बिके, जो कि कंपनी के अनुमान से 10 गुना ज्यादा थे।

1984 – मद्रास इंडिया एयरपोर्ट पर बम हमला आज ही के दिन हुआ जिसमें 32 लोग की मौत हो गई थी।

1985 – बाबा आम्टे को जनसेवा करने के लिए रेमन मैगसेसे पुरस्कार आज ही के दिन प्रदान किया गया।

1998 – भारत ने आकाश नाम की अपनी सबसे अत्याधुनिक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल आज ही के दिन दागी ।