सीआईएनए डेस्क। इतिहास अपने आप में अनंत घटनाओं को समेटे हुए है। साल का हर दिन ऐसा है, जिस दिन इतिहास में कुछ न कुछ हुआ है। कोई ऐसी घटना हुई है, जिसे जानना हमारे लिए जरूरी है। बेहतर भविष्य के लिए इतिहास की ऐसी घटनाओं की जानकारी आज की पीढ़ी को अवश्य होनी चाहिए। इसलिए cinanews.in आपके लिए लेकर आया है “इतिहास के पन्नों में आज। इसमें हम आज की तारीख यानी 06 अक्टूबर में इतिहास में दर्ज घटनाओं से आपको अवगत कराएँगे।

1499 – फ्रांस के राजा लुईस ने मिलान पर कब्जा आज ही के किया था।

1683 – 13 जर्मन परिवार जर्मनी के क्रेफेल्ड से फिलाडेल्फिया आए थे और आज के दिन को हर साल जर्मन अमेरिकी दिवस मनाया जाता है।

1762 – ब्रिटिश सैनिकों ने फिलीपींस के मनीला पर आज ही के दिन कब्जा किया था।

1862 – आज ही के दिन भारतीय दंड संहिता कानून पारित हुआ और एक जनवरी से इसे लागू किया गया। 159 साल पहले लागू हुआ कानून आज भी जारी है

1927 – डॉयलॉग और बैकग्राउंड संगीत से सजी पहली फीचर फिल्म आज ही के दिन ‘द जैज सिंगर’ रिलीज हुई थी।