रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़कों की गुणवत्ता जांच के लए सेंट्रल से टीम आ रही है। छत्तीसगढ़ के दौरे पर राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का दौरा प्रस्तावित है। दौरे में आई टीम के सदस्यों के नंबर भी साझा किए जा रहे हैं। यदि आपके आसपास प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क खराब है तो इसकी शिकायत कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता की जांच करेगी। परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे प्रदेश के आठ जिलों का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का परीक्षण करेंगे। संबंधित जिले के राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत साझा किया जा सकता है।

यह हैं समीक्षकों के मोबाइल नंबर

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक दामोदर प्रसाद शर्मा 21 मार्च को धमतरी और 26 मार्च को गरियाबंद जिले में सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। इनसे मोबाइल नम्बर 9414752159 पर संपर्क किया जा सकता है।

मोहम्मद अफजल कादरी 21 मार्च को नारायणपुर में और 26 मार्च को बीजापुर में सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे। इनसे मोबाइल नम्बर 9660849008 पर संपर्क किया जा सकता है।

ब्रजेश प्रसाद 21 मार्च को जांजगीर-चांपा में और 26 मार्च को बलौदाबाजार-भाटापारा में सड़कों की गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे। इनसे मोबाइल नम्बर 9430684392 पर संपर्क किया जा सकता है।

इसी प्रकार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक उपेंद्र नाथ प्रधान 21 मार्च को बस्तर में और 26 मार्च को सुकमा में सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। इनसे मोबाइल नंबर 7991255689 पर संपर्क किया जा सकता है।

एबी माजिद खान 21 मार्च को नारायणपुर में और 26 मार्च को बीजापुर में सड़कों की गुणवत्ता की जांच करेंगे। इनसे मोबाइल नंबर 9419000339 पर संपर्क किया जा सकता है।