रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर मंगलवार को भी राहत देखी गई। प्रदेश में आज 38 हजार 74 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 1300 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान प्रदेश का संक्रमण दर 3.41% रहा। इस बीच प्रदेश में कोरोना के 10 मरीजों की मौत भी हुई। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण प्रदेश में सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी है ताजा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 41 हजार 767 तक पहुंच गई है। मंगलवार को 3570 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही 11 लाख 16 हजार 380 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में 11 हजार 426 सक्रिय मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं अब तक 13 हजार 961 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

20 जिलों में 1 से 50 के बीच नए मामले
प्रदेश में मंगलवार को 20 जिलों में नए मामलों की संख्या 50 से कम रही। इसके अलावा सुकमा जिले से मंगलवार को एक भी संक्रमित मरीज की पहचान नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 212 केस सामने आए। इसके अलावा धमतरी से 183, दुर्ग से 84, राजनांदगांव से 80, बिलासपुर से 77, कोरिया से 59 व कांकेर से 95 केस सामने आए।

इसके अलावा नारायणपुर से 4, बीजापुर से 9, जशपुर एवं दंतेवाड़ा से 10-10, गरियाबंद एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 11-11, बलौदाबाजार से 16, रायगढ़ से 19, बस्तर से 24, बलरामपुर से 25, महासमुंद से 28, बेमेतरा से 30, मुंगेली से 31, कोरबा एवं सूरजपुर से 36-36, बालोद से 40, जांजगीर-चांपा एवं सरगुजा से 41-41, कबीरधाम से 43, कोंडागांव से 45 कोरोना संक्रमित पाए गए।

100 फ़ीसदी के करीब वैक्सीनेशन
कोरोना संक्रमण की घटती रफ्तार के बीच प्रदेश में वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में पात्र लोगों का वैक्सीनेशन 100 फ़ीसदी के करीब पहुंच गया है।अब तक प्रदेश में एक करोड़ 96 लाख 1167 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं एक करोड़ 48 लाख 59 हजार 602 लोगों को कोरोना की दोनों डोज दिया जा चुका है। इसके अलावा 15 से 18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन भी 63 फ़ीसदी पूरा कर लिया गया है। वही प्रिकॉशन डोज भी 25 फ़ीसदी लोगों को दिया जा चुका है।

One thought on “Corona Update : छत्तीसगढ़ में मिले 1300 नए केस, 10 मरीजों की हुई मौत, संक्रमण दर 4 फ़ीसदी से नीचे”
  1. Please clear karo online hogya offline hoga exam ham log raat din mehnat kuch number milega karke 🙏🙏🙏🙏🥺🥺🥺🥺 teacher log term 2wale ka bahut dilema me chale gaye hai😇

Comments are closed.