रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन चिकित्सा शिक्षा विभाग ने फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम  में प्रवेश की मेरिट सूची जारी कर दी है। जिसमें पंजीकृत विद्यार्थियों में से NEET के प्राप्तांक के अनुसार प्रवेश दिया जा रहा है। इस बार नीट के माध्यम से फिजियो थेरेपी पाठ्यक्रम के लिए कुल 451 स्टूडेंट्स का पंजीयन हुआ है। इनमें से नीट के प्राप्तांकों के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा।

बता दें छत्तीसगढ़ में में  एक शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय रायपुर में हैं और दूसरा निजी फिजियोथेरेपी महाविद्यालय अपोलो कालेज ऑफ फिजियोथेरेपी दुर्ग में है। दोनों महाविद्यालय को मिलाकर कुल 119 सीटे है। फिजियोथेरेपी में प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए https://slcm.cgstate.gov.in/GlobalSanPath/DME/Notice//20220314//Doc_20220314191315_071130.pdf पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर 8770899607 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

साढे़ चार साल का कोर्स

बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी साढे़ चार वर्षीय पाठ्यक्रम होता है जिसमें चार वर्ष अध्ययन तथा छः माह का ईन्टर्नशिप करना होता है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में इस पाठ्यक्रम को संचालित करने वानी दो संस्थाएं हैं, एक शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय रायपुर व दूसरी निजी क्षेत्र की अपोलो कॉलेज ऑफ फिजियोथैरेपी, अंजोरा दुर्ग है। उक्त दोनों कॉलेजों की 119 सीटों के लिए मेरीट सूची जारी की गई है।

बता दें चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम में विभिन्न कोर्सो में प्रवेश के लिए NEET लिया जाता है। इसी NEET के आधार पर बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में भी प्रवेश लिया जाता है, चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई। चिकित्सा शिक्षा विभाग के वेब पोर्टल में 22 फरवरी से छत्तीसगढ़ के समस्त निजि व शासकीय क्षेत्र के फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश के शासन द्वारा न्यूनतम अंक की बाध्यता समाप्त कर दी गई थी। ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होने NEET की परीक्षा दी है, तथा बारहवी बायोलाजी से सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत प्राप्त किये है, वे फिजियोथैरेपी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए पात्र  हैं।