भिलाई। CBSE ने 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के टर्म 2 एग्जाम की डेट तय कर दी है। सीबीएसई द्वारा समय सारणी के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 27 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई तक होगी। इसी प्रकार 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मई से शुरू होंगी और  15 जून तक चलेंगी। इसके लिए स्कूलों तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दुर्ग जिले में इस बार 19 सेंटरों में स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। इस बार 7 परीक्षा केन्द्र बढ़ाए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों की कक्षाओं की परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में 9.45 बजे तक अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा। 10 बजे से 10:15 बजे तक स्टूडेंट्स को उत्तर पुस्तिका व प्रश्नपत्रों को वितरण किया जाएगा। 15 मिनट तक इनमें आवश्यक जानकारी भरने के बाद 10:30 बजे से परीक्षाएं शुरू की जाएंगी।

दुर्ग जिले में बढ़ाए गए 7 सेंटर्स
बता दें इस बार सीबीएसई परीक्षाओं के लिए 7 सेंटर बढ़ाए गए हैं। इससे पहले यही परीक्षाएं 12 सेंटरों में ली जा रही थी। कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना इसका कारण माना जा रहा है। वहीं स्कूलों को भी इस संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों को स्पष्ट कहा गया है कि परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

यह दुर्ग जिले के परीक्षा केन्द्र
सीबीएसई 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा के लिए दुर्ग भिलाई में 19 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको, कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरु नगर, कृष्णा पब्लिक स्कूल सुंदर नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल भिलाई, दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग, शंकराचार्य स्कूल हुडको भिलाई व केएच मेमोरियल स्कूल जवाहर नगर भिलाई को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

इसके अलावा श्री शंकरा स्कूल सेक्टर 10 भिलाई, सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर – 4 भिलाई, सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 7 भिलाई, सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 10 भिलाई, एमजीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 6 भिलाई, केन्द्रीय विद्यालय दुर्ग, भिलाई नायर समाजम स्कूल सेक्टर-8 भिलाई तथा मदर ब्राइट स्कूल पाटन को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।