रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश के लिए लोगों का जबरदस्त रुझान देखकर मुख्यमंत्री बघेल ने शैक्षणिक सत्र-2022 से 50 नए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस संबंध में घोषणा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि आगे भी जितनी जरूरत होगी उतने स्कूल तैयार होते रहेंगे। बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद शैक्षणिक सत्र 2019-20 से राजधानी रायपुर में राज्य शासन की ओर से तीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल से इसकी शुरुआत की गई। इसके कुछ ही समय बाद 52, फिर 119 और वर्तमान में 171 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। अब आगामी शिक्षा सत्र 2022-23 से 50 नए स्कूल शुरू कर दिए जाएंगे।

स्वामी आत्मानंद स्कूलों को लेकर जबरदस्त रुझान
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल को लेकर जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। प्रदेश के 171 स्कूलों में से 126 स्कूलों के 34 हजार 652 सीटों के लिए तकरीबन डेढ़ लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। अकेले रायपुर के 9 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पहली से 12वीं तक की कक्षा में प्रवेश के लिए 27 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जबकि रायपुर जिले में संचालित इन स्कूलों में कुल उपलब्ध सीटों की संख्या करीब दो हजार है।

सरकार ने बढ़ाई सीटें
राज्य में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए भारी भीड़ और पालकों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी महीने 14 अप्रैल को इन स्कूलों की प्रत्येक कक्षा में विद्यार्थियों की प्रवेश के लिए सीटों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे। अब तक इन स्कूलों में 40 छात्रों को प्रवेश दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर अब प्रत्येक कक्षा में 50-50 सीट कर दिया गया है।

कलेक्टरों को पत्र जारी
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला की ओर से राज्य से सभी जिला कलेक्टरों को अर्धशासकीय पत्र जारी किया गया है। इस पत्र के माध्यम से कलेक्टरों को जिला में संचालित शासकीय स्कूलों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में परिवर्तित करने संबंधी प्रस्ताव मंगाए गए हैं। कलेक्टरों को तीन दिवस के भीतर इस संबंध में अपने प्रस्ताव भेजने को कहा गया है।

कलेक्टरों से कहा गया है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि प्रस्तावित स्कूलों में आवश्यक रिनोवेशन एवं शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य 15 जून के पूर्व पूरा कर लिया जाए, जिससे शैक्षणिक सत्र 2022-23 से ही इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की जा सके। साथ ही कहा गया है कि वर्तमान में हिन्दी माध्यम में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई उसी स्कूल में जारी रखी जाएगी।

रुझान को देखते हुए बढ़ा रहे हैं संख्या
स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन को लेकर काफी रुझान देखने को मिल रहा है। हर कोई अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाना चाहता है। ऐसे में हम जरूरतों के मुताबिक स्कूलों की संख्या बढ़ा रहे हैं। आगे भी जितनी जरूरत होगी उतने स्कूल तैयार होते रहेंगे। बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
– भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़