सीआईएनए डेस्क। इतिहास अपने आप अनंत घटनाओं हो समेटे हुए है। साल का हर दिन ऐसा है, जिस दिन इतिहास में कुछ न कुछ हुआ है। कोई ऐसी घटना हुई है, जिसे जानना हमारे लिए जरूरी है। बेहतर भविष्य के लिए इतिहास की ऐसी घटनाओं की जानकारी आज की पीढ़ी को अवश्य होनी चाहिए। इसलिए सीआईएनए न्यूज़ आपने लिए लेकर आया है “इतिहास के पन्नों में आज”। इसमें हम आज की तारीख यानी 28 मई में इतिहास में दर्ज घटनाओं से आपको अवगत कराएँगे।

1414 : खिज्र ख़ान ने दिल्ली की सल्तनत पर कब्ज़ा कर सैयद वंश के शासन की नींव आज ही के दिन रखी थी ।

1921 : प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक डीवी पलुस्कर का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।

1923 : दक्षिण भारत के लोकप्रिय अभिनेता नंदमूरि तारक रामाराव का जन्म आज ही के दिन हुआ था। सिनेमा में अपार सफलता के बाद एनटीआर रजनीति में आये और तीन बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

1954 : प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक का निधन आज ही के दिन हुआ था ।

1964 : आज के ही दिन भारतीय हिन्दी सिनेमा के निर्माता-निर्देशक महबूब ख़ान का निधन हुआ था ।

1970 : आल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस का औपचारिक तौर पर विभाजन आज ही के दिन हुआ था ।

1883 : आज ही के दिन हिंदुत्ववादी नेता और कवि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म हुआ था ।

1989 : मारथाकवली डेविड विश्व की दूसरी और भारत की प्रथम महिला ईसाई पादरी आज ही के दिन बनीं थी ।

1996 : प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस्तीफा दिया था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल 13 दिन ही रही थी ।

2005 : भारत के प्रसिद्ध कवि, लेखक और साहित्यकार राम गोपाल व्यास का निधन हुआ था ।