सीआईएनए, इंदौर। कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह (27 जून से 3 जुलाई ), बता रहे हैं इंदौर के विद्वान ज्योतिषाचार्य पं. गिरीश व्यास। साथ ही बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो इस सप्ताह आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद करेंगे।

मेष – आज चंद्रमा थोड़ा अनुकूल नहीं रहेगा एवं आकस्मिक परेशानियां आने के योग हैं। सप्ताह मध्य में अपने बल बुद्धि द्वारा जंग जीत सकते हैं। परिजनों का सहयोग प्राप्त होने से बड़े व्यापार की योजना बन सकती है। सप्ताहांत में व्यर्थ की बातों में न लगें। पारिवारिक विवाद हो सकता है एवं शारीरिक कष्ट से मन दुखी भी रह सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- लाल एवं शुभ अंक- 7

वृषभ – समय अनुकूल है, जिसमें आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होगी। सप्ताह मध्य में अकारण किसी ग्रामीण क्षेत्र में जा सकते हैं। किसी पुराने व्यक्ति से भेंट हो सकती है। सप्ताहांत में संतान संबंधी समस्याएं बन सकती हैं एवं संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित हो सकते हैं। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें।
शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 5

मिथुन –
किसी बड़े वृद्ध व्यक्ति या अधिकारी से विवाद हो सकता है, संभल कर चर्चा करें उचित होगा। सप्ताह मध्य में पेट संबंधी विकार से ग्रसित हो सकते हैं तथा धन हानि के योग हैं। सप्ताहांत में शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी तथा विजय तिलक के लिए अथक प्रयास आपके सफल होंगे। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- आसमानी एवं शुभ अंक- 3

कर्क –
कर्क राशि वाले बड़े विवाद में फंस सकते हैं। कोर्ट कचहरी के मामलों में नुकसान होगा। सप्ताहमध्य में पुराने सहयोगी आपका सहयोग करेंगे तथा सकारात्मक ऊर्जा आपको प्राप्त होने से समय अनुकूल रहेगा। सप्ताहांत में अपने पार्टनर द्वारा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पारिवारिक स्थिति सुधरेगी। ॐ नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग- सफेद एवं शुभ अंक- 4

सिंह –
सिंह राशि में पति पत्नी के संबंध अच्छे रहेंगे तथा स्वयं के लिए वक्त निकाल सकेंगे। सप्ताह मध्य में किसी स्त्री द्वारा लाभ प्राप्त हो सकता है एवं ईश्वर की प्राप्ति होगी। सप्ताहांत में कष्ट एवं बाधाएं आपको घेर लेंगी तथा धन हानि से मन व्याकुल रहेगा। घर के बाहर सिंदूर से शुभ-लाभ लिखें।
शुभ रंग- बैगनी एवं शुभ अंक- 1

कन्या –
कन्या राशि के जातक आज पुरानी समस्याओं के समाधान मिलने से खुश रहेंगे तथा माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। सप्ताह मध्य में शारीरिक अस्वस्थता मानसिक टेंशन को उत्पन्न करेगी एवं कार्य में बाधाएं लाएंगी। ॐ हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग- हरा एवं शुभ अंक- 4

तुला – काम के रुकने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी नहीं, अपितु मानसिक प्रताड़ना बनेगी। सप्ताह मध्य में राजनीतिक मामलों में नुकसान हो सकता है एवं व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के योग हैं। सप्ताहांत में सुख-समृद्धि घर आएगी। स्वास्थ्य ठीक होने से मन प्रसन्न रहेगा। श्री शिवाय नमस्तुभयम का जप करें।
शुभ रंग- भूरा एवं शुभ अंक- 6

वृश्चिक – ज्वलंत मामलों में लाभ प्राप्त हो सकता है। राजनीतिक निर्णय ठीक हो सकते हैं, जिससे आपका भविष्य सुधरेगा। सप्ताह मध्य में प्रॉपर्टी संबंधी लाभ प्राप्त होंगे तथा अपनों का सहयोग प्राप्त होने से नई दिशा मिलेगी। सप्ताहांत में पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा तथा आकस्मिक द्रव्य की प्राप्ति होगी। ॐ भैरवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग- काला एवं शुभ अंक- 2

धनु –
भौतिक वस्तुओं का उपयोग करने के लिए नई वस्तुएं आएंगी तथा घर में खुशियां छाएंगी। सप्ताह मध्य में आय संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त होगा एवं व्यापारिक स्थिति बढ़ेगी। सप्ताहांत में कहीं बाहर जा सकते हैं, जिसमें आपका अधिक खर्च हो सकता है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग- चॉकलेटी शुभ अंक- 7

मकर –
मकर राशि आज अपने जातकों को खुशियों की सौगात देगी तथा विवाह संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त होगा। सप्ताह मध्य में वाहन से सावधान रहें दुर्घटना हो सकती है। अपने सगे संबंधियों से रिश्ते अच्छे रखें। सप्ताहांत में भाग्य आपके साथ रहेगा तथा कल्पना शक्ति अच्छी रहेगी जिससे भविष्य की योजनाएं बनने में अड़चन नहीं आएगी। ॐ दुर्गाये का जप करें।
शुभ रंग- नीला एवं शुभ अंक- 5

कुंभ – धन का उचित प्रयोग करें किसी की बातों में न आएं तथा बड़े इन्वेस्टमेंट से बचें। सप्ताह मध्य में किसी को उधार न दें, तकलीफें बढ़ सकती है। मांगलिक कार्यक्रम में जाने से मन हर्षित रहेगा। सप्ताहांत में वैरागी तथा संत जनों से भेंट हो सकती हैं। धार्मिक स्थल पर जाकर धार्मिक आयोजन कर सकते हैं। ॐ चामुंडायै नमः का जप करें।
शुभ रंग- गुलाबी एवं शुभ अंक- 4

मीन –
मीन राशि के आज प्रबल योग हैं, जिसमें किए गए कार्य की सफलता स्वयं सिद्ध होगी। शारीरिक सुख प्राप्त होगा। सप्ताह मध्य में आकस्मिक परेशानियों से परेशान हो सकते हैं तथा घर में कलह बन सकती है। सप्ताहांत में मन प्रसन्न रहेगा तथा पुराने किए हुए काम से मान-सम्मान की वृद्धि होगी। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें।
शुभ रंग- पीला एवं शुभ अंक- 6