सीआईएनए डेस्क। इतिहास अपने आप में अनंत घटनाओं को समेटे हुए है। साल का हर दिन ऐसा है, जिस दिन इतिहास में कुछ न कुछ हुआ है। कोई ऐसी घटना हुई है, जिसे जानना हमारे लिए जरूरी है। बेहतर भविष्य के लिए इतिहास की ऐसी घटनाओं की जानकारी आज की पीढ़ी को अवश्य होनी चाहिए। इसलिए cinanews.in आपके लिए लेकर आया है “इतिहास के पन्नों में आज”। इसमें हम आज की तारीख यानी 26 जुलाई में इतिहास में दर्ज घटनाओं से आपको अवगत कराएँगे।

1844 – भारत के प्रमुख शिक्षाविद् गुरुदास बनर्जी का जन्म आज ही के दिन हुआ था।

1876 – कलकत्ता में इंडियन असोसिएशन की स्थापना आज ही दिन हुई थी।

1999 – आज ही के दिन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे कारगिल युद्ध का भारत के जीत के साथ समाप्ति हुई । कारगिल युद्ध को ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है। 3 मई 1999 को एक चरवाहे ने भारतीय सेना को सूचना दी की कारगिल में पाकिस्तान सेना के घुसपैठ कर कब्जा जमा लिया है।

2005 – नासा ने शटल डिस्कवरी का प्रक्षेपण आज ही के दिन किया।

2005 – मुंबई में 24 घंटे में 99 5 से.मी. बारिश के परिणाम स्वरूप आई बाढ़ में 5000 लोगों को जान गवानी पड़ी थी।

2008 – गुजरात के अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार 21 बम धमाके में 70 मिनट के भीतर ही 56 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए थे। इस घटना के 13 साल से भी ज्यादा समय बाद कोर्ट ने 8 फरवरी को 49 लोगों को दोषी ठहराया और 28 अन्य आरोपियों को बरी कर दिया।

2018 – पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में इंद्रावती नदी के दक्षिणी तट पर बसे जगदलपुर शहर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल राष्ट्र को समर्पित किया था।