सीआईएनए डेस्क। इतिहास अपने आप में अनंत घटनाओं को समेटे हुए है। साल का हर दिन ऐसा है, जिस दिन इतिहास में कुछ न कुछ हुआ है। कोई ऐसी घटना हुई है, जिसे जानना हमारे लिए जरूरी है। बेहतर भविष्य के लिए इतिहास की ऐसी घटनाओं की जानकारी आज की पीढ़ी को अवश्य होनी चाहिए। इसलिए cinanews.in आपके लिए लेकर आया है “इतिहास के पन्नों में आज”। इसमें हम आज की तारीख यानी 27 जुलाई में इतिहास में दर्ज घटनाओं से आपको अवगत कराएँगे।

1897 – बाल गंगाधर तिलक को अंग्रेजों ने पहली बार गिरफ्तार आज ही के दिन किया था।

1987 – खोजकर्ताओं ने टाइटेनिक का मलबा आज ही के दिन खोज निकाला।

1913 – स्वतंत्रता सेनानी, महिला क्रांतिकारी कल्पना दत्त का जन्म आज ही के दिन हुआ था।

1992 – शोले फिल्म में गब्बर का किरदार निभाने वाले भारतीय अभिनेता अमजद ख़ान का निधन आज ही के दिन हुआ था।

1994 – निशानेबाज जसपाल राणा ने विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में आज ही के दिन स्वर्ण पदक जीता।

2015 – पूर्व राष्ट्रपति, मिसाईलमैन डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से आज ही के दिन हुआ था।