सीआईएनए डेस्क। इतिहास अपने आप में अनंत घटनाओं को समेटे हुए है। साल का हर दिन ऐसा है, जिस दिन इतिहास में कुछ न कुछ हुआ है। कोई ऐसी घटना हुई है, जिसे जानना हमारे लिए जरूरी है। बेहतर भविष्य के लिए इतिहास की ऐसी घटनाओं की जानकारी आज की पीढ़ी को अवश्य होनी चाहिए। इसलिए cinanews.in आपके लिए लेकर आया है “इतिहास के पन्नों में आज। इसमें हम आज की तारीख यानी 22 सितंबर में इतिहास में दर्ज घटनाओं से आपको अवगत कराएँगे।

1539 – सिख संप्रदाय के पहले गुरु गुरुनानक देव जी का करतारपुर में आज ही के दिन निधन हुआ था। पाकिस्तान स्थित इस जगह को अब डेरा बाबा नानक के नाम से जाना जाता है।

1791 – भौतिक विज्ञानी और रसासनशास्‍त्री माइकल फैराडे का निधन आज ही के दिन हुआ था।

1955 – ब्रिटेन में टेलीविजन का व्यावसायीकरण आज ही के दिन शुरू हुआ था।

1977 – विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी पेले के नेतृत्व में अमेरिका की कोसमोस फुटबॉल टीम दो प्रदर्शनी मैच खेलने लाल के लिए आज ही के दिन कलकत्ता पहुंची।

2011 – भारतीय योजना आयोग ने उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे में शहरों में 965 रुपये और गांवों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब मानने से आज ही के दिन इंकार किया।

2020 – दिग्गज मराठी अदाकारा आशालता वाबगांवकर का निधन आज ही के ।