रायपुर। पेट्रोल-डीजल के दरें अब आउट ऑफ कंट्रोल हो गई हैं। तेलकंपनियों ने 6 दिन में पांचवी बार पेट्रोल-डीजल की दरों में वृद्धि कर दी है। ताजा बढ़ोत्तरी के अनुसार पेट्रोल पर 50 पैसे और डीजल पर 55 पैसे बढ़े। पांच दिन में लगभग 3.70 रुपए तेल के दाम बढ़े हैं। लोकल टैक्स व अन्य करों को मिलाकर यह बढ़ोत्तरी कहीं कहीं 4 से 4.50 रुपए तक हो गई है।

भले ही तेल कंपनियों ने 50 से 55 पैसे की बढ़ोत्तरी की हो लेकिन छत्तीसगढ़ में यह बढ़ोत्तरी 75 पैसे तक पहुंच गई। रविवार को राजधानी रायपुर पेट्रोल 104.42 रुपए प्रति लीटर व डीजल 96.28 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं दुर्ग में आज पेट्रोल 105.28 रुपए प्रति लीटर व डीजल 96.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है। न्यायधानी बिलासपुर में पेट्रोल 106.16 रुपए प्रति लीटर व डीजल 97.49 रुपए प्रति लीटर तथा बस्तर में पेट्रोल 107.77 रुपए प्रति लीटर व डीजल 99.08 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है।

तेल कंपनियों ने इस हफ्ते 5वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले 22, 23, 25 और 26 मार्च को 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। बीच में 24 मार्च को ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से राहत मिली थी। ताजा बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 99.11 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 90.42 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.88 रुपए व डीजल की कीमत 98.13 रुपए प्रति लीटर  है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.53 रुपए जबकि डीजल का दाम 93.57 रुपए प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 104.90 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 95.00 रुपए प्रति लीटर है। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।

फिर तेज हुई GST के दायरे में लाने की मांग
लगातार बढ़ रही कीमतों के कारण फिर एक बार पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग तेज हो गई है। दाम स्थिर थे किसी ने आवाज नहीं की लेकिन अब लगातार बढ़ रही कीमतों के कारण इसे जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की जा रही है। एक्सपर्टस का कहना है कि पेट्रोलियम उत्पादों को GST के तहत लाने से बहुत मदद मिलेगी। यह अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा होगा।