मुंबई। शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है। पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,041.96 अंक या 3.72 फीसदी गिर गया था। वहीं निफ्टी में 629.10 अंक यानी 3.83 फीसदी की गिरावट आई है। रुपये की कमजोरी, उच्च मुद्रास्फीति और चीन में लॉकडाउन के कारण पिछले सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। फेडरल रिजर्व के उपायों से आने वाले दिनों में बाजार की दिशा मुद्रास्फीति में गिरावट की दर से तय होगी।

पिछले कारोबारी सप्ताह में एपीपीआई की बिकवाली से बाजार लाल निशान में रहा। इस दौरान सेंसेक्स की टॉप-8 कंपनियों के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स की शीर्ष कंपनियों का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 2,48,372.97 करोड़ रुपए गिर गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

इस पूरे हफ्ते के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में कमी आई है। वहीं, इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप बढ़ा है।

रिलायंस और एसबीआई फिसले

इस हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,30,627.7 करोड़ रुपए घटकर 16,42,568.98 करोड़ रुपए रह गया। इसके अलावा एसबीआई के मार्केट कैप में 35,073.72 करोड़ रुपए की गिरावट आई। गिरावट के बाद एसबीआई का एमकैप घटकर 3,97,189.84 करोड़ रुपए रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 29,279.72 करोड़ रुपए गिरकर 4,70,856.80 करोड़ रुपए और इंफोसिस का मार्केट कैप 16,869.36 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 6,32,432.92 करोड़ रुपए पर आ गया।

टॉप-10 में रिलायंस टॉप पर रही

टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर रही। इसके बाद क्रमशः टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।