नई दिल्ली। मारुति सुजुकी जल्द ही दूसरी जनरेशन की दो सीएनजी कारें लॉन्च करने जा रही है। ब्रेजा और बलेनो सीएनजी ये दो नए मॉडल जल्द ही लॉन्च होने जा रहे हैं। जून में कंपनी न्यू-जेनरेशन ब्रेजा को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट नहीं बताई गई है, लेकिन इसकी प्री-बुकिंग डीलरशिप लेवल पर पहले ही शुरू हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में 2022 मारुति ब्रेजा अपने मौजूदा मॉडल से काफी अलग होगी। एसयूवी अपडेटेड 1.5L K15C पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले में ज्यादा माइलेज देने वाली होगी। इसमें नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स मिलेगा। नई ब्रेजा को सीएनजी किट के साथ भी उपलब्ध कराया जा सकता है। एसयूवी नए स्मार्टप्ले प्रो+ इंटरफेस, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, नया फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग, एक बड़ा 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बाजार में आएगी।

बलेनो सीएनजी
मारुति सुजुकी नई बलेनो हैचबैक का सीएनजी वर्जन तैयार कर रही है, जो आने वाले महीनों में बाजार में उतारा जाएगा। इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल होगा। इसका पेट्रोल मॉडल 22kmpl से अधिक के माइलेज देता है। नई मारुति बलेनो सीएनजी केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाएगी।

इसका माइलेज करीब 25 किमी प्रति किलो होगा। हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट की कीमत उनके पेट्रोल मॉडल की तुलना में करीब 60 से 70 हजार रुपए तक अधिक हो सकती है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.35 लाख रुपए से 9.49 लाख रुपए के बीच है।