रायपुर। एक मई को मजदूर दिवस के दिन सरकार ने एलपीजी की दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए हैं। दरअसल, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक मई से 100 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इसके साथ ही प्रमुख शहरों में एलपीजी के कमर्शियल सिलेण्डर के दाम बढ़ गए हैं। उपभोक्ताओं को अब बढ़ी हुई दर से ही सिलेण्डर लेना होगा। बढ़ी हुई दरें रविवार से लागू कर दी गई हैं।

बता दें कि ठीक एक माह पूर्व एक अप्रैल को सरकार ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपए का इजाफा किया था। अब मई के पहले दिन ही इसमें इजाफा कर दिया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कमर्शियल एलपीजी के दाम ढ़ाई हजार के पार चले गए। प्रदेश में कल तक 19 किलो का एक सिलेण्डर 2445 रुपए में मिल रहा था। 103 रुपए की बढ़ोत्तरी के बाद प्रदेश में अब कमर्शियल सिलेण्डर के दाम 2548 रुपए तक पहुंच गए हैं।

प्रमुख शहरों में यह है दरें
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली के लोगों को आज से 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए 2355.50 रुपए भुगतान करने होंगे। इससे पहले 2253 रुपए में मिल रहा था। इसी प्रकार कोलकाता में इसकी कीमत 2351 रुपए से बढ़कर 2455 रुपए हो गई है। मुंबई में 2205 रुपए से बढ़कर 2307 रुपए तथा चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपए से बढ़कर 2508 रुपए हो गई हैं।

घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत
एलपीजी के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत है। मई की शुरुआत में घरेलू गैस के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। रायपुर, दुर्ग भिलाई में घरेलू उपभोक्ताओं का एलपीजी फिलहाल 1022 रुपए में मिल रही है। इसी प्रकार दिल्ली में 949.5 रुपए, कोलकाता में 976 रुपए, मुंबई में 949.50 रुपए तथा चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 965.50 रुपए है। बताया जा रहा है कि कमर्शियल गैस सिलेण्डर में बढ़ोत्तरी के बाद अब घरेलू गैस की कीमतें भी बढ़ेंगी।