रायपुर। पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज इसके दाम बढ़ रहे हैं। तेल कंपनियों की ओर से गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। तेल कंपनियों ने इस दौरान पेट्रोल के दाम 80 से 84 पैसे तक बढ़ा दिए हैं वहीं डीजल के दाम भी 76 से 80 पैसे तक बढ़े हैं। केन्द्रीय कर व राज्य के कर मिलाकर यह बढ़ोत्तरी 90 से 95 पैसे तक की हो गई है।

नई दरें लागू होने के बाद राजधानी रायपुर में पेट्रोल 107.74 रुपए व डीजल 99.07 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। दुर्ग भिलाई में पेट्रोल 108.08 रुपए व डीजल 99.41 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में सबसे महंगा ईंधन बीजापुर जिले में बिक रहा है। गुरुवार को यहां पेट्रोल 112.13 रुपए व डीजल103.40 रुपए प्रति लीटर तक पहुचं गया गया है।

दरें बढ़ने के बाद दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल 101.81 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 93.07 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 116.72 रुपए व डीजल की कीमत 100.94 रुपए प्रति लीटर है।मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे और डीजल के दाम में 84 पैसे बढ़े हैं।

कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 83 पैसे, डीजल के दाम में 80 पैसे बढ़े हैं। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 76 पैसे, डीजल के दाम में 76 पैसे बढ़े हैं। कोलकाता में डीजल 96.22 तथा पेट्रोल 111.35 तथा चेन्नई में डीजल 97.52 तथा पेट्रोल 107.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

अभी और बढ़ेंगे दाम

विशेषज्ञों का कहना है कि अभी पेट्रोल डीजल के दाम और बढेंगे। पांच राज्यों के चुनाव के लोगों को अंदेशा था कि जिस प्रकार अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल पुथल मची हुई उसका असर घरेलू बाजार पर पड़ेगा। इसके कारण लगातार दाम बढ़ रहे हैं। बीते 10 दिनों में पेट्रोल व डीजल के दाम 9 बार बढ़े हैं। एक दौरान पेट्रोल व डीजल पर अब तक लगभग 7 रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है।